राजस्थान, नागौर। आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए महिला-पुरुष, दोनों के बाल काटे, पेशाब पिलाया
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला और पुरुष के साथ बर्बरता के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में एक महिला की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. उसके बाल भी काट दिए जाते हैं. इसी तरह के अन्य वीडियो में एक पुरुष के साथ मारपीट की जा रही है, मुंह काला करने, उसके बाल काटने और पेशाब पिलाते दिखाया जा रहा है. इस शर्मनाक घटनाक्रम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कुछ महिला और पुरुष तमाशबिन बनकर देखते भी नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार ये वीडियो नागौर के लाडनूं तहसील के निंबी जोधा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.
नाजायज संबंधों के चलते पार की हदें:-
जानकारी के अनुसार एक पुरुष और महिला को अवैध संबंध बनाते हुए उन्हीं के कबीले के लोगों ने पकड़ लिया था. इसके बाद वहां के लोगों ने महिला-पुरुष दोनों को मौके पर बैठा लिया. दोनों को सबक सिखाने की हदें पार करते हुए दोनों के बाल काट दिए गए और पुरुष का मुंह काला कर दिया गया. इसके बाद उसे एक बोतल से पेशाब पिलाया गया. वहीं महिला के साथ मारपीट भी की गई. वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि इस दौरान वहा खड़े महिला और पुरुष तमाशा देख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पहुंची, जांच शुरू:-
महिला-पुरुष के साथ मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद नागौर पुलिस के एएसपी नितीश आर्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. इसी के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला के साथ मारपीट करने वाला उसी का बेटा बताया जा रहा है लेकिन विस्तृत जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी.
इनका कहना है:-
महिला और पुरुष के साथ मारपीट के घटनाक्रम में उनके ही परिजन शामिल हैं. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
— एएसपी नितीश आर्य, नागौर पुलिस-
वीडियो देखें:-