Breaking

Tuesday, October 22, 2019

1 लाख रुपये में शुरू करें ये खास बिजनेस, हर महीने 14 से 15 हज़ार रुपये की कमाई की गारंटी

नई दिल्ली. स्मॉल बिजनेस सीरीज में आज हम ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 1 लाख रुपये के निवेश से हर महीने 14 से 15 हज़ार रुपये कमाई की गारंटी देगा. हम बात कर रहे हैं मेटल से बनने वाले प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की. जिसके तहत कटलरी से हैंड टूल और यहां तक कि खेती में कमा आने वाले कुछ टूल्स भी बनाए जा सकते हैं. कटलरी की डिमांड तो हर घर में है. ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट की सिर्फ बेहतर मार्केटिंग कर पाते हैं तो बिजनेस को और बढ़ाया जा सकता है.
कितना होगा खर्च:-
मेटल प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के सेटअपर पर खर्च करीब 1.80 लाख रुपये का आ सकता है. इसमें मशीनरी जैसे वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स आ जाएंगे. हर महीने हर महीने 40 हजार कटलरी, 20 हजार हैंड टूल और 20 हजार एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट बनाने के लिए रॉ मैटेरियल पर 1.20 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
सैलरी और अन्य छोटे-मोटे खर्चों के लिए हर महीने 30 हजार रुपये लगेंगे. कुल 3.30 लाख रुपये की इस प्रोजेक्ट कॉस्ट में आपको खुद की जेब से सिर्फ 1.14 लाख रुपये लगाने होंगे. बाकी खर्च में करीब 1.26 लाख रुपये टर्म लोन औऱ 90 हजार रुपये का वर्किंग कैपिटल सरकार से मिल सकता है.
इतना होगा प्रॉफिट:-
प्रोजेक्ट रिपोर्ट में दिए गए एस्टीमेट में जो प्रोजेक्ट तैयार होगा, उसके जरिए 1.10 लाख रुपये की मंथली बिक्री का अनुमान है. जबकि इस पर करीब 91 हजार रुपये का प्रोडक्शन कॉस्ट आएगा. यानी ग्रॉस प्रॉफिट करीब 18 हजार रुपये.
इसमें 13 फीसदी ब्याज दर की लोन के हिसाब से हर महीने 2,340 रुपये जमा करने होंगे. जबकि इन्सेंटिव का खर्च 1 फीसदी के हिसाब से 1,100 रुपये आएगा. यानी नेट प्रॉफिट करीब 141450 रुपये हर महीने मिलेगा.
मुद्रा योजना के तहत कर सकते हैं आवेदन:-
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए जैसी डिटेल भरनी होगी. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती. लोन का अमाउंट आसान किस्तों में लौटा सकते हैं.