नई दिल्ली. मोदी सरकार स्टार्टअप इंडिया मिशन पर काफी फोकस कर रही है. इस मिशन के तहत सरकार नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोन देती है. ऐसे में अगर आप भी कोई बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक खास बिज़नेस के बारे में. जिसमें बेहद कम निवेश के साथ आप रेग्युलर इनकम (Regular Income) कर जुड़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश करने को तैयार हैं तो हर महीने 14 से 15 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं. मेटल से बनने वाले प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के तहत कटलरी से हैंड टूल और यहां तक कि खेती में काम आने वाले कुछ टूल भी बनाए जा सकते हैं. कटलरी की डिमांड तो हर घर में है. ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट की सिर्फ बेहतर मार्केटिंग कर पाते हैं तो बिजनेस को और बढ़ाया जा सकता है.
समझें पूरा प्रोजेक्ट:-
>> सेट-अप पर खर्च: 1.8 लाख रुपये. इसमें मशीनरी जैसे वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स आ जाएंगे.
>> रॉ मैटेरियल पर खर्च: 1.20 लाख रुपये (2 माह के लिए रॉ मैटेरियल) नोट: रिपोर्ट के अनुसार इतने रॉ मैटेरियल में हर महीने 40 हजार कटलरी, 20 हजार हैंड टूल और 20 हजार एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट तैयार हो सकेंगे.
>> सैलरी व अन्य खर्च: 30 हजार रुपये महीना
>> कुल खर्च: 3.3 लाख रुपये
बता दें कि इसमें से खुद के पास से सिर्फ 1.14 लाख रुपये खर्च दिखाना होगा. बाकी खर्च में सरकार करीब 1.26 लाख रुपये टर्म लोन और 90,000 रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन देकर मदद करेगी.
ऐसे होगी कमाई:-
प्रोजेक्ट रिपोर्ट में दिए गए एस्टीमेंट में जो प्रोडक्ट तैयार होगा, उसके जरिए 1.10 लाख रुपये की मंथली सेल्स का अनुमान है. जबकि इस पर प्रोडक्शन कास्ट 91,833 रुपये आएगा. यानी ग्रॉस प्रॉफिट करीब 18,167 रुपये होगा. इसमें 13 फीसदी लोन की ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2340 रुपये जमा करना होगा. जबकि इंसेंटिव का खर्च 1 फीसदी के हिसाब से करीब 1100 रुपये आएगा. यानी नेट प्रॉफिट 14,427 रुपये मंथली होगा.
कर सकते हैं आवेदन:-
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए जैसी डिटेल भरनी होगी.