Breaking

Wednesday, October 2, 2019

हनी ट्रैप: नेताओं-अफसरों के पास भेजी गईं कम उम्र की लड़कियां, घेरे में 13 रसूखदार, अब होगी पोस्को एक्ट व रेप की FIR

भोपाल. मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप केस में एक नाबालिग लड़की से जिस्मफरोशी को लेकर 13 रसूखदार लोग फंसते नजर आ रहे हैं. इनमें नेता से लेकर अफसर दोनों शामिल हैं. इन लोगों के खिलाफ मानव तस्करी की एफआईआर के बाद अब रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. इस केस में पकड़ी गई पांच आरोपी महिलाओं में से एक लड़की नाबालिग है, जिससे गिरोह की सरगना ने जिस्मफरोशी करायी.
नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल:-
अधेड़ उम्र की ये आरोपी महिलाएं कम उम्र की लड़कियों की खूबसूरती का इस्तेमाल बड़े नेताओं, आईएएस, आईपीएस और कारोबारियों को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए करती थीं. एसआईटी और सीआईडी इन रंगीन मिजाज रसूखदारों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुख्ता सबूत जुटा रही है.
पिता ने की थी शिकायत:-
हनी ट्रैप मामले की जांच के दौरान उस समय नया मोड़ आ गया, जब इंदौर पुलिस ने गिरोह में शामिल राजगढ़ की आरोपी छात्रा के पिता की शिकायत पर मानव तस्करी समेत दूसरी धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी. इंदौर पुलिस ने मानव तस्करी की केस डायरी को भोपाल के अयोध्या नगर थाने को भेजी थी. मामला मानव तस्करी से जुड़े होने की वजह से अब सीआईडी भी मामले की जांच कर रही है.
IAS-IPS और नेता सब शामिल:-
सूत्रों के अनुसार हनी ट्रैप गैंग की आरोपी महिलाओं ने राजनेताओं, आईएएस, आईपीएस और कारोबारियों को फंसाने के लिए कई कम उम्र की लड़कियों का इस्तेमाल किया. इस मामले में मानव तस्करी की एफआईआर दर्ज हुई है. राजगढ़ की रहने वाली युवती दो वर्ष पूर्व नाबालिग थी. गिरोह की सरगना ने उसे पढ़ाई और नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसाया था. लेकिन बाद में उससे जिस्मफरोशी करायी गयी. उसे कई रसूखदारों के पास भेजकर अश्लील सीडी बनायी गयी. रसूखदारों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. ये गिरोह के तहत किया गया हनी ट्रैप था. चूंकि लड़की नाबालिग थी इसलिए रसूखदारों का ये कृत्य अपराध की श्रेणी में आ गया है. पुलिस अब उन सारे रसूखदारों की पहचान कर रही है, जिन्होंने उस नाबालिग छात्रा के साथ गलत काम (रेप) किया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा:-
एसआईटी ने मानव तस्करी के मामले में पीड़ित छात्रा से पूछताछ की, तो पता चला कि गैंग की अधेड़ महिलाएं रसूखदारों पर हुस्न का जादू चलाने के लिए कम उम्र की लड़कियों को अपना मोहरा बनाती थीं. कम उम्र की लड़कियों में गिरोह में शामिल ये नाबालिग छात्रा भी थी. पहले इंदौर पुलिस ने इस छात्रा को हनीट्रैप के तहत गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में गैंग की करतूत पता चलने पर पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपियों पर मानव तस्करी की एफआईआर दर्ज की.
एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि इंदौर नगर निगम के इंजीनियर के साथ-साथ कई आईएएस, आईपीएस, कारोबारी और राजनेता ने उस छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए. दो साल पहले नाबालिग रही छात्रा के साथ गलत काम करने वाले रसूखदारों पर रेप, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी.
सबूत इकट्ठा कर रही SIT:-
एसआईटी हनी ट्रैप गैंग की शिकार राजगढ़ की छात्रा जैसी ही शोषित होने वाली दूसरी कम उम्र की लड़कियों की तलाश कर रही है. एसआईटी के साथ सीआईडी भी नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बनाने वाले रसूखदारों के खिलाफ सबूत जुटा रही है.