Breaking

Tuesday, October 22, 2019

रेत से भरे 13 ट्रक व डंपर पुलिस ने किए जब्त, कोतवाली व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पन्ना। मंगलवार को सुबह करीब 03 से 04 के बीच में थाना प्रभारी यातायात व कोतवाली नगर निरीक्षक अरविंद कुजूर को सूचना प्राप्त हुई की रेत से भरे ओव्हरलोड ट्रक व डंपर अजयगढ तरफ से पन्ना की ओर आ रहे हैं। इसकी जानकारी अरविंद कुजूर द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को दी गई। यातायात व कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुए मांझा बेरियल से दहलान चौकी तक रेत से ओवरलोड ट्रक व डंफर मिले जिनमें क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी कुल 13 ट्रक व डंपर पकडाए गए। जिनमें कुछ सतना व कुछ पन्ना के हैं। जिनका कांटा द्वारा तौल कराया गया जिस पर सभी 13 ट्रक व डंपर क्षमता से अधिक रेत होना पाया गया। इस पर 13 ट्रकों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें करीब 80000 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। कार्यवाही में उपनिरीक्षक जी.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, सज्जान प्रसाद, आरक्षक वृषकेतु रावत, सर्वेंद्र कुमार, राजेश सिंह व यातायात से सुनील पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, विक्रम बागले, सुनील मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। उक्त कार्रवाई के लिए टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।