पिछले कुछ समय से गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर फर्जी ऐप्स (Fake apps) होने की खबरें तेजी से आ रही हैं. रिसर्चर्स ने अकेले सितंबर महीने में गूगल प्ले स्टोर के 172 ऐसे एप्स की पहचान की है, जो वायरस से प्रभावित (172 virus infected apps) हैं. जानकारी के मुताबिक इन एप्स को 33.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. थ्रेटपोस्ट (Threatpost) के रिपोर्ट में बताया गया कि ESET रिसर्चर लुकस स्टेफेंको (Lukas Stefanko) ने कहा कि इन 172 ऐप्स में से ज्यादातर ऐप्स की वजह से एडवेयर (Adware) आ रहे हैं.
थ्रेटपोस्ट ने स्टेफेंको के हवाले से कहा कि एडवेयर एक पॉपुलर कैटेगरी है. ऐसा इसलिए कि इंस्टॉलेशन के बाद इसमें बैंकिंग ट्रोजन किसी इनपुट के लिए नहीं कहता है और इससे डेवलपर्स के लिए शुरुआत से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है.
स्टेफेंको ने कहा कि इसके अलावा ऐडवेयर बनाना एंड्रॉयड रैनसमवेयर (Android Ransomware) या बैंकिंग ट्रोजंस (Banking Trojans) बनाने से आसान है.
वायरस कैटेगरी में वह एप्स हैं जो एडवेयर, सब्सक्रिप्शन स्कैम्स, छिपे हुए विज्ञापन, SMS प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और अन्य से प्रभावित किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वायरस वाले ज्यादातर एप्स खत्म कर दिए गए हैं. गूगल ने पिछले महीने चीनी मोबाइल डेवलपर आईहैंडी (iHandy) के 46 ऐप्स मार्केट प्लेस से हटा दिए थे.
iHandy के 46 ऐप्स को हटाते समय Google ने कोई कारण नहीं बताया गया था. मगर बाद में बज़फीड से बातचीत के दौरान गूगल ने बताया कि ये ऐप्स यूज़र्स को भ्रामक विज्ञापन दिखाते थे. ऐसा पहली बार नहीं है जब Google ने चीनी डेवलपर्स की बनाई गई ऐप्स को हटाया है. बज़फीड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हटाई गई ऐप्स में सेल्फी, सुरक्षा और एंटीवायरस, कीबोर्ड, राशिफल, इमोजीज़ और हेल्थ से जुड़ी ऐप शामिल हैं. स्वीट कैमरा, सेल्फी ब्यूटी कैमरा, फिल्टर नाम की एक पॉपुलर ऐप, जिसे 50 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था, इसे भी गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.