Breaking

Monday, October 7, 2019

बड़ा हादसा: 2 ट्रकों की चपेट में आया ऑटो रिक्शा, 6 लोगो के मौत की खबर, ऑटो के उड़े परखच्चे:- देखे वीडियो

देखे वीडियो:-
शिवपुरी/कोलारस (म.प्र.)। अभी-अभी खबर आ रही हैं कि जिले के कोलारस विधानसभा की लुकवास चौकी के अतंर्गत आने वाले पूरनखेडी टोल प्लाजा के पास फोरलेन पर स्थित एक मंदिर के समीप एक सवारी आटो को दो ट्रको अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह कुचल दिया है।
इस हादसे में लगभग 6 लोगो के मारे जाने की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि बेकाबू ट्रक ने पीछे से आटो में टक्कर मार दी, जिससे आटो आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा। दोनो ओर से टक्कर होने के कारण इसमें बैठी सवारियो बुरी तरह कुचल गई।
वीडियो व फोटो देखकर अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आटो सवारियो से खचाखच भरा था, इस आटो में लगभग 6 लोगो के मारे जाने की खबर आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक इस दुर्घटना मे कितने लोग मरे है और कितने घायल हुए है और क्या पहचान है अभी स्पष्ट नही हैं। घटना इतनी भीषण थी कि लाशे और कचरे में कोई अंतर नजर नही आ रहा है। पुलिस मौके पर पहुच गयी है तो ट्रक को अलग कर ऑटो को बाहर निकाला गया है।