Breaking

Friday, October 18, 2019

कंटेनर की चपेट में आई बाइक 300 मीटर घिसटकर जली, तीन लोगाेें की मौत

देवरीकलां (सागर)। झांसी-लखनादौन नेशनल हाईवे-26 पर के सली चौराहे के पास बुधवार की रात कंटेनर से भिड़कर एक बाइक करीब 300 मीटर तक घिसट गई। जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक ग्राम रानगिर निवासी सेमराज सिंह दांगी(35), सत्यपाल सिंह दांगी(34) और कनछेदी चढ़ार(45) बाइक से केसली चौराहा पार कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बाइक कंटेनर के नीचे फंसकर करीब 300 मीटर दूर तक घिसटती चली गई।
इससे उसमें आग लग गई। तीनों युवकों के साथ बाइक और कंटेनर भी जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य कें द्र भेजा। जहां एक युवक की मौत हो गई। शेष दो को सागर रेफर किया, लेकिन उन्होंने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।