शिवपुरी/ सतनवाड़ा:- शिवपुरी अनुविभाग के थाना प्रभारी सतनवाड़ा उपनिरीक्षक आरआर तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाने के सामने वाहन चेकिंग चलाई जा रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एमडब्ल्यू 1530 आते दिखी जिसे रोककर मोटरसाइकिल चालक से कागजात के बारे में पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चालक पुलिस को गुमराह करते हुए अपने पास मोटरसाइकिल के संबंध में कोई कागजात ना होना बताये, बाद पुलिस टीम को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर की देसी पिस्तौल एवं दो जिंदा राउंड मिले, पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त मोटरसाइकिल मक्सी रोड देवास से चोरी करना बताया, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिशुपाल पुत्र लज्जाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी हेतमपुरा थाना सरायछोला जिला मुरैना का होना बताया, आरोपी के कब्जे से मिली देशी पिस्तौल मय जिंदा राउण्ड के जप्त कर अरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 एवं धारा 41(1)(4) (102) जा.फौ.एवं 379 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।