शिवपुरी/करैरा:- सिचाई विभाग करैरा में 60 वर्षीय बृद्ध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मान सिंह शुक्रवार सुबह 10 बजे, पुलिस चौकी स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से अपने वेतन के रुपये निकालने गए। उन्होंने जैसे ही अपना एटीएम लगाया, तभी वहां खड़े नवयुवक ने मदद करते हुए एटीएम बदल दिया और कहा अभी पैसे नही आये। वह कर्मचारी अपने घर पहुँच गया। रविवार को अपने साथियों से जब चर्चा की, कि वेतन जमा नही हुई। तब लोगो ने बताया वेतन तो जमा हो गयी। मान सिंह ने जब दुबारा एटीएम देखा तो वह किसी राकेश कुमार अहिरवार के नाम का निकला। तब कियोस्क में जाकर आधार से चेक किया, तब पता चला कि 29500 रु. उसी दिन शुक्रवार को निकल गए। अब 60 वर्षीय बृद्ध कर्मचारी मान सिंह बैंक और थाने के चक्कर लगा कर फ्रॉड युवक की तलाश कर रहा है।