मुरैना। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए मुश्किल रोज नए रूप में सामने आ रही है। कमलनाथ सरकार के कई मंत्री व प्रदेश के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब मुरैना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान विधायक ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। शहर और जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और खासतौर से लूटों को लेकर आमजन ही नहीं जनप्रतिनिधि भी चिंतित हैं। पिछले चार-पांच दिन में मुरैना,जौरा और अंबाह में लूट और लूट के प्रयासों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रघुराज कंषाना ने पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
वहीं चार सांसद रह चुके महापौर अशोक अर्गल ने कहा है कि गलत सरकार चुनने के लिए जनता भी दोषी है। 19 अक्टूबर की रात में शहर से 1.05 लाख रुपए की लूट के दूसरे दिन डीआईजी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने इस संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद पत्रिका से चर्चा में विधायक कंषाना ने कहा कि बढ़ते अपराधों के पीछे राजनीतिक संरक्षण है। राजनीतिक संरक्षण से ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। विधायक ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों के साथ उनके संरक्षणदाताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई पर जोर दिया।
विधायक ने कहा कि मुरैना शहर में लूट का मामला एक सप्ताह में सुलझाने के निर्देश एसपी को दिए हैं। आरोपी चूंकि सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं इसलिए जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। कंषाना ने साफ तौर पर स्वीकारा कि कहीं न कहीं कोई कमी तो है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। किसी न किसी का संरक्षण होगा, जब संरक्षण मिलता है तभी हौसले बुलंद होते हैं। इसलिए अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी बख्शा न जाए।