Breaking

Monday, October 14, 2019

सिंधिया जी के आगमन पर रेत माफियाओं के पोस्टर बैनरों से सजा क्षेत्र, अब महाराज के साथ माफिया की सेल्फी लेने की तैयारी

शिवपुरी/करैरा:- कल शाम शिवपुरी से लौटते समय मेने रास्ते भर में पोस्टर बेनर लगे देखे तो याद आया कि महाराज करैरा आ रहे है। जिसके चलते महाराज के स्वागत में शिवपुरी से करैरा तक रास्ते को पोस्टर बैनरों से सजाया गया है। वही नगर में भी पोस्टर बैनरों की भरमार नजर आयी लेकिन उसी समय एक बात जेहन में घर कर गयी कि उक्त पोस्टरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता कम है लेकिन रेत के उत्खनन से लेगर अवैध कारोबार में लिप्त लोगो के करीब 80 प्रतिशत बेनर पोस्टर लगे हुए है। यह यह बताना आवश्यक है कि उक्त माफियाओं के पोस्टर बेनर प्रेम पहले भाजपा के लिये था और अब कांग्रेस के लिये है। जिसके चलते माफिया दोनों ही सरकारों में मलाई छान रहा है। आज के कार्यक्रम के दौरान 100 प्रतिशत माफिया महाराज सिंधिया के साथ सेल्फी लेने की जुगाड़ में रहेंगे जो सफल हो जाएंगे वे लोग शोशल मीडिया पर इस सेल्फी को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाकर कार्यकर्ताओं से लेकर प्रशासन पर रोब दिखा अपना उल्लू सीधा करेंगे। अब देखना है कि अवैध रेत उत्खनन के घोर विरोधी हमारे महाराज खुद को इन रेत माफियाओं से दूरी बनाने में कितना कामयाब होते है।