हेल्थ डेस्क। मुंहासे वाला चेहरा किसी को भी हीन भावना से भर देता है। चेहरे पर होने वाले मुंहासे भद्दे तो लगते ही हैं यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक माने जाते हैं। मुहांसों का समय से इलाज न होने पर यह चेहरे पर दाग तक छोड़ जाते हैं।
उपाय:- संतरे के छिलकों को छाया में सुखाकर बनाया गया बारीक चूर्ण और बराबर की मात्रा में बेसन अथवा पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी दुगनी मात्रा में लेकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को पंद्रह मिनट पानी में भिगोने के बाद गाढ़ा घोल बना लें। इस घोल रूपी लेप को मुहांसों के उपर लगाएं। पन्द्रह मिनट लगे रहने के पश्चात चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
चार से छह सप्ताह तक सप्ताह में चार दिन इस उपाय को करने से मुहांसों की समस्या का जड़ से निदान हो जाता है। इसका एक बड़ा फायदा यह भी है कि इससे चेहरा कांतिवान व निखरा हुआ रंग का होता जाता है।