Breaking

Saturday, October 26, 2019

नशे में धुत जवान ने सरे बाजार शुरू कर दी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, फिर...

डिंडौरी. जिले में खाकी वर्दी एक बार फिर शर्मसार हुई है. बजाग थाना में पदस्थ स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के संदीप बघेल नाम के एक जवान ने एक नाबालिग छात्रा से सरे बाजार छेड़खानी की. गुरुवार की इस घटना की जानकारी जब उस छात्रा के घर वालों को मिली तो वे पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. उनकी इस शिकायत पर पुलिस ने नशे में धुत (Drunk) आरोपी जवान संदीप बघेल के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही संदीप को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस के अधिकारी इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
शराब के नशे में धुत था जवान, खुद को फंसता देख मौके से भाग खड़ा हुआ:-
बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत संदीप ने बाजार में ही नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की. जवान की हरकतों को देख स्थानीय लोग छात्रा की मदद के लिए आगे आए. लोगों को अपनी ओर आता देख जवान मौके से भाग खड़ा हुआ.
बहरहाल, पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज़ कर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि बजाग नक्सल प्रभावित थाना है, जिसके कारण वहां SAF जवानों को तैनात किया गया है. जवान की इस करतूत ने खाकी को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है.