Breaking

Saturday, October 26, 2019

खट्टर सरकार में शामिल होने जा रहे निर्दलीय विधायकों को जनता मारेगी जूते:- दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को नई सरकार बनाने के लिए समर्थन देने जा रहे निर्वाचित निर्दलियों को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कड़ा बयान दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो निर्दलीय विधायक खट्टर सरकार में शामिल होने जा रहे हैं, वो जनता का विश्वास बेच रहे हैं. दीपेंद्र ने कहा कि जनता इन विधायकों को बाद में जूते मारेगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार को जनता नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि हम भी बहुत से लोगों से संपर्क में हैं. जेजेपी के दुष्यंत चैटाला से भी गठबंधन सरकार बनाने को कहा है. इस मामले में दुष्यंत चौटाला को देरी नहीं करनी चाहिए.
दुष्यंत को जल्द फैसला लेने को कहा:-
उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार बनाने में दुष्यंत चौटाला हमारी मदद करें. चौटाला देरी न करें, वो जल्दी फैसला करें. इससे पहले शुक्रवार की सुबह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने यह दावा किया कि निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं और राज्य में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
सुभाष बराला ने कही ये बात:-
बराला ने कहा था कि बीजेपी को जनता का जनादेश मिला है. वहीं उन्होंने कहा कि हम समीक्षा भी करेंगे कि हमें इस बार पिछली बार की तुलना में सात सीटें कम क्यों मिलीं. पार्टी और मुझे स्वयं इस चुनाव के परिणाम से सीखने को मिलेगा.