शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन सुरवाया थाना अंतर्गत बुधवार की दाेपहर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में झाबुआ में पदस्थ एडीजे परिवार सहित घायल हो गए। हादसे में एडीजे, उनकी पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की खबर पाक कई अाला अधिकारी घटना स्थल और अस्पताल जा पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार मूलरूप से तरीचरकलां निवाड़ी जिला टीकमगढ के रहने वाले एडीजे राजेशकुमार 50 पुत्र रामेश्वरप्रसाद देवलिया दीपावली मनाकर अपने परिवार सहित कार से निवाडी के तरीचरकलां से झाबुआ जा रहे थे।
उनकी कार जब सुरवाया के निकट वनवे फोरलेन पर पहुंची तो एक तेज रफतार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे कार डिवाईडर पर चढ गई जबकि ट्रक पलट गया जिससे कार में सवार एडीजे सहित उनकी पत्नी, बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
गनीमत यह रही कि टक्कर होते ही कार के ऐयरबैग खुल गए। जिससे बडा हादसा टल गया। एडीजे राजेशकुमार के साथ उनकी पत्नी रश्मी देवलिया 47, सत्यम देवलिया 24, अनामिका देवलिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जहां मौके पर शहर से आला अधिकारी पहुंचे तो जिला अस्पताल में एसपी राजेशसिंह चंदेल भी पहुंचे।
झांसी से खाना खाकर चले थे एडीजे:-
एडीजे राजेशकुमार देवलिया ने बताया कि वह सुबह टीकमगढ के तरीचरकलां से चले थे और वह झांसी आ गए थे और उसके बाद झांसी में खाना खाया और वहां से वह शिवपुरी के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार अमोला से थोडा आगे आई तो रास्ता एक ओर से बंद था जिसके चलते वनवे से गुजर रहे थे कि तभी सामने से आ रहे ट्रक चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
ब्याबरा में रुकना था रात को:-
एडीजे राजेशकुमार ने बताया कि वे झांसी से शिवपुरी होते हुए ब्यावरा पहुंचते और वहां रात को वहां रुकना था और सुबह के समय वे झाबुआ के लिए रवाना होते। लेकिन तेज रफतार ट्रक चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई और खुद परिवार सहित घायल हो गए।
बेटे का हो गया है सिविल जज में चयन:-
एडीजे राजेश कुमार बेटे सत्यम देवलिया का चयन भी कुछ दिन पहले सिविल जज में हो जाने की जानकारी सामने आ रही है। घटना के दौरान वह भी कार में सवार थे। जबकि उनकी बेटी अनामिका भी कार में सफर कर रही थी। जैसे ही यह हादसा हुआ। एडीजे जिनके सिर में चोट आई वह लहुलुहान हो गए थे जिन्हें घायल होते हुए भी उनकी पत्नी ने ढांढस बंधाया। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी और लोग भी मदद के लिए आगे आए।
जिला अस्पताल में नहीं थे उपचार के उपकरण घर से मंगाए, दवा भी बाजार से मंगाई:-
एडीजे राजेश कुमार की नाक में चोट आई थी उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस दौरान जिला अस्पताल में नाक के इलाज के लिए जो अावश्यक उपकरण होने चाहिए वह मौजूद नहीं थे जिसके बाद इलाज कर रहे डॉक्टर ने उन उपकरणों को अपने घर से मंगवाया यहां तक कि जिला अस्पताल में दवाएं भी मौजूद नहीं थीं जो बाजार से मंगाई गई।
