Breaking

Thursday, October 17, 2019

दुष्कर्म पीड़िता बेटी को न्याय न दिला पाने से दुखी पिता ने मौत को गले लगाया

मध्य प्रदेश/सिवनी. जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के खैरलांजी गांव में न्याय न मिलने पर बेटी के एक लाचार पिता ने बुधवार को मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है गांव के प्रदीप नाम के एक शख्‍स ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. उसके कुछ दिन बाद प्रदीप उसका अपहरण कर खुद भी फरार हो गया. उस घटना के बाद से नाबालिग का कोई पता नहीं चल रहा था. पीड़ित परिवार को शक है कि प्रदीप ने लड़की की हत्या कर दी है. उस घटना के बाद से परिजन न्याय पाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर काट रहे थे.
थाने में दर्ज अपहृत बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट की प्रति पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज न करके लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. उसके बाद पुलिस वालों ने लापता दुष्कर्म पीड़िता की तलाश नहीं की और न ही आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसी से हताश होकर बुधवार को पीड़िता के पिता ने खेत पर कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. दूसरी ओर पुलिस जांच के बाद कुछ कह पाने की बात कह रही है.