Breaking

Sunday, October 6, 2019

आरोपियों का नाम हाथ पर लिख फांसी पर झूली दुष्कर्म पीड़ित नवयुवती, पुलिस ने किया मामला दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तरप्रदेश। मुजफ्फरनगर के छपार थाना के एक गांव में रेप पीड़िता का शव उसके ही घर में रस्सी के फंदे से लटका पाया गया. बताया जा रहा है कि मृतका ने अपने बाएं हाथ पर आरोपियों के नाम लिखे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस ने मामले में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया.
घटना छपार थानांतर्गत के बढीवाला गांव की है. जानकारी के अनुसार, चार वर्ष पूर्व ससुराल में युवती   के मामा ससुर ने उसके साथ रेप किया था. बाद में कुछ लोगों ने मामले में समझौता करा दिया था, लेकिन पीड़िता इससे काफी नाराज थी. बताया जाता है कि इसी कारण वह तनाव में रहती थी. इतना ही नहीं, एक वर्ष पूर्व रोहाना खामपुर मार्ग पर राजवाहे के पास पीड़िता को रिक्शे से उतारकर उसके साथ गांव के ही तीन युवकों ने गैंगरेप भी किया था. मामले में मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. फिलहाल तीनों आरोपी जमानत पर हैं.
बाएं हाथ लिखा आरोपियों का नाम:-
बताया जाता है कि पीड़िता की मां जब जंगल से लौटी तो बेटी का शव मकान में रस्सी के फंदे से लटका हुआ पाया. मृतका ने अपने बाएं हाथ पर आरोपी बिरजू और तीन अन्य युवकों के नाम लिखे थे. काफी देर बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतका के पिता ने एक को नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, छपार थाना क्षेत्र के बढीवाला गांव में एक 21 वर्षीय युवती ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली और रेप जैसी कुछ बात सामने आई है. इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं, युवती ने अपने हाथ पर कुछ नाम भी लिखे हुए थे, उसकी भी छानबीन की जा रही है.