Breaking

Tuesday, October 1, 2019

BREAKING NEWS:- नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावर फरार

सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में सोमवार रात रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घायल अवस्था में उन्हें हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर (वाराणसी) रेफर कर दिया. जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश मानी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौत की सूचना मिलने पर समर्थकों ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर जाम लगा दिया है. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू के पास पहुंचे और गोली चलानी शुरू कर दी. नगर पंचायत अध्यक्ष को कंधे से नीचे सीने पर तीन गोलियां लगी हैं. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक हमलावर भाग गए.
घायल नगर पंचायत अध्यक्ष को छोटे भाई विजय प्रताप सिंह उर्फ डब्लू ने आसपास के लोगों के सहयोग से हिडाल्को अस्पताल पहुंचाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एएसपी के मुताबिक, शिव प्रताप सिंह राजनीति से जुड़े हैं, हमले के पीछे वजह यह भी हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.