Breaking

Tuesday, October 1, 2019

युवती से दुष्कर्म कर रहा था पड़ोसी, युवती के शोर मचाने पर पहुंच गए गांव वाले, जमकर धुनाई

कौशांबी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक युवती के साथ रेप (Rape) किया गया है. कहा जा रहा है कि युवती शौच करने के लिए खेत पर गई थी. आरोप है कि इसी दौरान पहले से घात लगाए पड़ोस के गांव का युवक ने उसके साथ रेप किया. हालांकि, किशोरी द्वारा शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई (Beating) कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला कौशांबी जिले के एक गांव का है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी उनको खाना देकर शौच के लिए खेत पर गई थी. तभी आरोपित ने पीछे से पकड़ कर उसके साथ गलत काम किया. हालांकि, युवती द्वारा शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे लोगों ने युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पिता का कहना है कि आरोपी युवक असर्फी लाल बगल के गांव का रहने वाला है.
आरोपी की जमकर धुनाई:-
कहा जा रहा है कि गांव वालों ने आरोपी युवक असर्फी लाल को इतना पीटा कि उसके सर से खून बहने लगा. पुलिस ने आरोपित को कस्टडी में लेकर मंझनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं, पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है.
तत्काल मुकदमा हुआ दर्ज:-
एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक, करारी थाना क्षेत्र में कल रात 11 बजे एक लड़की ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके साथ रेप की घटना हुई है. इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. आरोपित को पकड़ लिया गया है.