Breaking

Monday, October 7, 2019

SBI का दिवाली ऑफर, खरीदारी पर मिलेगा 1 लाख रुपए का फायदा

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों के लिए इंडिया का दिवाली ऑफर लाया है. SBI अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों प्रत्येक खरीदारी पर कैशबैक और डिस्काउंट दे रहा है. बैंक की ओर से इस ऑफर के तहत कपड़े, डाइनिंग, इलेट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, ज्वेलरी पर शानदार ऑफर मिल रहा है. अगर आप ऑफर के दौरान सबसे ज्यादा खर्च करने वाले बनते हैं तो आप ढेरों उपहार जीत सकते हैं. यह ऑफर 30 अक्टूबर 2019 तक वैलिड है.
हर घंटे प्राइज जीतने का मौका:-
SBI ने इंडिया का दिवाली ऑफर में मेगा प्राइज, वीकली प्राइज, डेली प्राइज और आवरली प्राइज रखा है. आवरली प्राइज में हर घंटे 50 लोगों को प्यूमा की तरफ से 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेंगे. डेली प्राइज में रोजाना 10 लोगों को 6,999 रुपये के न्वाइज का वायरलेस हेडफोन जीतने का मौका मिलेगा. वहीं वीकली प्राइज में हर हफ्ते 20 लोग Mi A3 स्मार्टफोन जीत सकते हैं, जिसकी कीमत 17,499 रुपये है.
1 लाख रुपये का मेगा प्राइज:-
अगर आप ऑफर के दौरान सबसे ज्यादा खर्च करने वाले बनते हैं तो आप ढेरो उपहार जीत सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत 12 विजेता को मेकमाईट्रिप का 1 लाख रुपये कीमत का हॉलिडे वाउचर, शाओमी के स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइसेस समेत कई गिफ्ट मिल सकते हैं. यह ऑफर EMI ट्रांजैक्शन पर भी वैलिड है. इसमें ध्यान रखें कि ऑफर किसी के साथ क्लब नहीं किए जा सकेंगे.
20 फीसदी तक छूट और कैशबैक:-
इस ऑफर में शॉपिंग पर 20 फीसदी तक छूट मिल रही है. वहीं 6,000 रुपये तक कैशबैंक भी मिल रहा है. सैमसंग नोट10 की खरीद पर 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2019 तक वैलिड है. इसके अलावा क्रोमा से शॉपिंग पर 5 फीसदी कैशबैक, हायर प्रोडक्डट पर 20 फीसदी तक कैशबैक ऑफर है. वहीं स्विगी से खाना ऑर्डर पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.