Breaking

Wednesday, October 23, 2019

SP ऑफिस के सामने महिला ने मिट्टी का तेल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास, यह है कारण

छतरपुर। जिला मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। गांव के ही दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही इस महिला का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, दो फरार लोगों के पकड़ में न आने से असंतुष्ट महिला ने नाटकीय घटनाक्रम रच लिया।
मंगलवार को एसपी ऑफिस के सामने नाटकीय घटनाक्रम होने से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए हालांकि पुलिस ने जल्द ही स्थिति को संभाल लिया। नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरा की महिला उपासना प्रजापति अपने तीन बच्चों और केरोसिन की शीशी लेकर दोपहर करीब 3 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।
यहां फरियाद सुनाने के बाद जब वह असंतुष्ट हुई तो उसने एसपी कार्यालय के सामने केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस कर्मचारियों ने जब महिला को देखा तो उन्होंने तत्काल ही उसके हाथ से केरोसिन की शीशी छीन ली और उसे समझाया। महिला उपासना प्रजापति का कहना है कि वह तीन बार यहां न्याय की दरकार कर चुकी है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
यह है मामला:-
ग्राम बरा निवासी महिला उपासना प्रजापति का अपने ही गांव के दबंग बबलू व्यास, हल्के भैया सहित पांच अन्य लोगों से निर्माण को लेकर विवाद चला आ रहा है। महिला का कहना है कि लगभग तीन माह पूर्व उसे दबंगों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट की जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की है। दबंग अभी भी उसे धमका रहे हैं लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।
पांच की हुई गिरफ्तारी, दो फरार:-
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर का कहना है कि महिला की शिकायत पर नौगांव थाना पुलिस ने मामला कायम कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार आरोपितों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। बता दें कि बुंदेलखंड में सामंतशाहियों की सक्रियता के तमाम मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं हरिजन एक्ट को भी हथियार बनाकर निर्दोष लोगों पर मामले कायम कराए जाने के लिए पुलिस पर दवाब बनाने का प्रयास किया जाता है।