Breaking

Wednesday, October 23, 2019

7वीं की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने पुलिस ने लड़की के नाम से FACEBOOK पर बनाई ID आरोपी फसा जाल में

भोपाल। फेसबुक के जरिये एक युवक ने सातवीं की छात्रा से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया और कार से अगवा कर दुष्कर्म कर दिया। छात्रा जब गर्भवती हुई तो परिजनों को घटना की जानकारी लगी और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने भी आरोपित को पकड़ने के लिए फेसबुक का ही सहारा लिया। सुनियोजित तरीके से एक लड़की के नाम से फेसबुक आईडी बनाई और आरोपित से दोस्ती कर उसको पकड़ लिया। आरोपित फेसबुक पर करीब साढ़े तीन सौ करीब लड़कियों से बातचीत कर रहा था। घटना पिपलानी थाने के आनंद नगर चौकी के इलाके की है। पिपलानी थाने के एसआई व आनंद नगर चौकी प्रभारी प्रवीण ठाकरे के अनुसार कोहेफिजा इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 7वीं की छात्रा है। अप्रैल में छात्रा की फेसबुक के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई थी। उसने चार पांच दिन तक छात्रा से मैसेंजर से बातचीत की, फिर आरोपित युवक ने उससे मिलने की इच्छा जाहिर की।
इस पर छात्रा तैयार हो गई और उसे मिलने के लिए घर के पास ही बुला लिया। जहां आरोपित अपने एक दोस्त के साथ कार से पहुंचा और उसे कार में बिठाकर शहर में घूमाने का कहा। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपित उसे जबरन आनंद नगर इलाके में ले गया। जहां उसने अपने दोस्त के घर पर ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया। आरोपित छात्रा को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया। छात्रा इस घटना से इस कदर भयभीत हो गई कि उसने अपने घर वालों को कुछ नहीं बताया और आरोपित को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया।
छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर चला पता:-
दस दिन दिन पहले अक्टूबर की शुरुआत में जब छात्रा के पेट में तेज दर्द हुआ तो उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जिस पर पता चला कि छात्रा छह माह की गर्भवती है। जिस पर छात्रा की मां ने बेटी से पूछा तो उसने रोते-रोते पूरा घटनाक्रम बता दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर कोहेफिजा थाने पहुंचे। जहां मामले में जीरो पर केस दर्ज कर डायरी आनंद नगर पिपलानी भेज दी।
लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर किया गिरफ्तार:-
पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपित का पता, मोबाइल नंबर और कोई जानकारी पीड़ित छात्रा के पास नहीं थी। उसके पास सिर्फ उसका फेसबुक प्रोफाइल का फोटो और नाम था। जिस पर आनंद नगर चौकी प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने एक दूसरी लड़की के नाम से फेसबुक पर एक और प्रोफाइल बनाई और उसे फें्रड रिक्वेस्ट भेज दी। जिसे आरोपित ने स्वीकार कर लिया। दो दिन तक उसने पीड़िता की तरह इस लड़की के नाम से बनाए गए प्रोफाइल पर खूब सारी बातें मैसेंजरके जरिए की। जब उसने लड़की को मिलने के लिए बुलाया तो पुलिस तैयार हो गई। आरोपित ने रविवार को रत्नागिरी में लड़की को मिलने बुलाया था। पुलिस पूरी प्लानिंग कर महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और जैसे ही आरोपित वहां आया उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान हथाईखेड़ा आनंद नगर में रहने वाले 20 साल के रमन राजपूत के रूप में हुई। उसका पिता एक आयुर्वेदिक डॉक्टर है। पुलिस ने रमन के दोस्त को भी आरोपित बनाया है। दोस्त ने किशोरी से दुष्कर्म करते समय कमरे के बाहर निगरानी रखी थी और बच्ची को जबरन कार में बिठाते समय उसका साथ दिया था। आरोपित अपने आप को बीए प्रथम वर्ष का छात्र बता रहा है।
350 लड़कियों से कर रहा था चेटिंग:-
आरोपित के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने जब उसका फेसबुक चेक किया तो वह दंग रह गई। उसके प्रोफाइल में साढ़े तीन सौ लड़कियां ऐसी मिली। जिससे वह मैसेंजर पर बात करता था। जिसमें एक दो को वह आसानी से शिकार बना सकता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उसने किसी और भी लड़की के साथ इस प्रकार की घटना तो नहीं की है।