ऑटो डेस्क। जिन ग्राहकों को अब तक Toyota Glanza महंगी लग रही थी उनके लिए यह खबर अच्छी है। क्योंकि कंपनी ने Glanza का सस्ता वेरिएंट Glanza G MT लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस नए वेरिएंट में आपको क्या कुछ मिलेगा और क्या इसे खरीदना फायदेमंद होगा या नहीं...कीमत की बात की जाए तो Toyota Glanza G MT की एक्स शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह नया वेरियंट ड्यूल इंजन वेरियंट से 23,000 रुपये सस्ता है।फीचर्स की बात की जाए तो एंट्री लेवल Glanza G MT में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED रियर कॉम्बिनेशन टेललैंप्स, क्रॉम ग्रिल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डॉयमंड कट एलॉय व्हील्स आदि जैसे कई फीचर्स शामिल किये हैं।Glanza दो BS6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें पहला 1.2-लीटर, K12B इंजन लगा है जो 83hp और 113Nm का टॉर्क देता है।
जबकि दूसरा इंजन भी 1.2-लीटर का है जो K12C DualJet से लैस है और यह माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 90hp और 113Nm का टार्क पैदा करता है। Glanza में 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ CVT भी शामिल है। माइलेज की बात करें तो Glanza K12B पेट्रोल-MT की माइलेज 21.01 kmpl है जबकि K12C स्मार्ट हाइब्रिड की 23.87 kmpl है वही इसके CVT वर्जन की माइलेज 19.56 kmpl है। माइलेज के मामले में यह मारुति मारुति सुजुकी बलेनो के समान हैं।