Breaking

Friday, November 22, 2019

पहले छात्रा से दोस्ती की फिर फेक फेसबुक आईडी पर उसके फोटो वायरल किए, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। बीकॉम की छात्रा से पहले दोस्ती की फिर उसका विश्वास जीतने के लिए फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो वायरल कर दिए। छात्रा की शिकायत पर जब क्राइम ब्रांच ने फेक आइडी बनाने वाले को पकड़ा तो वह उसका दोस्त ही निकला। आरोपित पर मुरार थाने में पहले से ही 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। छात्रा ने बताया कि उसके दोस्त ने ही उसे बताया था कि नेहा शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी पर तुम्हारे फोटो किसी ने बदनाम करने के लिए वायरल कर दिए हैं। जिसकी शिकायत कराने के लिए वह छात्रा को मुरार थाने साथ ले जाता था।
लाल टिपारा (मुरार) निवासी बीकॉम की छात्रा ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत कर बताया कि किसी ने उसे बदनाम करने के लिए नेहा शर्मा के नाम से फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाई और उसके फोटो वायरल कर दिए हैं। एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी डीपी गुप्ता ने सबसे पहले फेसबुक आईडी ब्लॉक कराई। उसके बाद आरोपित को पकड़ने एक टीम गठित की। सबसे पहले इस टीम ने फेसबुक मुख्यालय से संपर्क कर फेसबुक आईडी के संबंध में जानकारी जुटाई।
मोबाइल नंबर पता चलते ही आरोपित को पकड़ा:-
जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी बनाई थी। उसका पता चलते ही पुलिस का काम आसान हो गया। पड़ताल में पुलिस को पता चला कि नेहा शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी रामवरन पुत्र अजीत यादव निवासी बड़ागांव मुरार ने बनाई है। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि पकड़ा गया रामवरन उसका दोस्त है। उसी ने सबसे पहले फोटो वायरल होने की जानकारी दी थी और वह शिकायत करने भी साथ जाता था।