Breaking

Wednesday, November 6, 2019

प्रसंगवश:- मंत्री हैं या सफाई कर्मी...? श्रीमान सफाई ही करनी है तो भ्रष्टाचार की करिए यह दिखावे की राजनीति क्यों...?

भोपाल। मध्यप्रदेश में इनदिनों लगता है मंत्रियों को सफाई का भूत सा सवार हो गया है पहले हमारे ग्वालियर से विधायक व खाद्य मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साहब के द्वारा कुछ दिनों से लगातार कही झाड़ू से सफाई की जा रही है तो कही नाले में उतरकर सफाई की जा रही है। उनकी देखा देखी ही अब सागर से विधायक एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत साहब ने भी झाड़ू उठा ली है। दोनों ही मंत्रियों का सफाई अभियान प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग अभियान की प्रशंसा कर रहे है तो कुछ आलोचक भी आलोचना करने में पीछे नही है। 
लेकिन मेरा दोनों मंत्रियों से यह कहना है कि आप माननीय है ना कि सफाई कर्मी आपका काम सराहनीय है लेकिन आप प्रदेश के मंत्री है यदि आप चाहें तो सफाई अभियान के लिए नगर पंचायत से लेकर नगर निगम तक सख्ती से हिदायत देकर प्रशासनिक अमले को टाइट कर शहर को स्वच्छ बना सकते है फिर आखिर दिखावे की राजनीति क्यों ऐसा यहां में इसलिये कह रहा हूं क्योंकि आप अकेले कितनी साफ सफाई करोगे ओर फिर प्रदेश भर में हजारों की संख्या में लगे सफाई कर्मी जो लाखों रुपये वेतन ले रहे है वह क्या कर रहे है...?
मेरा तो आपसे यही कहना है साहब की साफ सफाई ही करनी है तो कम से कम आप अपने विभागों व प्रभार वाले जिलों में भ्रष्टाचार की करिए फिर देखिये देखते ही देखते शहर की सफाई के साथ-साथ आपकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ते देर नही लगेगी। मन मे आया तो प्रसंगवश आप तक अपनी बात पहुचाने को लिख दिया यदि बुरा लगा हो तो क्षमा चाहता हूं। 
आपका शुभचिंतक (पत्रकार) दीपक शर्मा 8962942000