जरा हटके डेस्क। आज के समय में इंसान काफी काम करने के बाद थक जाता हे और वह यही सोचता हे की मसाज करवा लू, और वह सीधे कुछ घंटो के लिए मसाज सेंटर चला जाता हे. मसाज सेण्टर में अक्सर लड़के या लड़किया होती हे जो मसाज करती हे, लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी मसाज सेण्टर हे जहा पर सांप इंसानो की मसाज करते हे. इंडोनेशिया में कई स्पा स्पेशल स्नेक मसाज ऑफर करते हैं। और इस स्पेशल मसाज के लिए वो कोई ऐसा-वैसा सांप नहीं बल्कि अजगर को प्रयोग में लेते हैं।
जब अजगर शरीर पर रेंगता है तो इससे पूरे शरीर में एक अलग तरह का एहसास होता है। इससे शरीर में एड्रेनेलीन की मात्रा बढ़ने लगती है और शरीर को फ़ायदा होता है। वहीं अजगर शरीर को गोलाई में जकड़कर घूमता है. यह जकड़न घटती-बढ़ती रहती है और शरीर को आराम मिलता है।
यह कोई घबराने वाली बात नहीं है मसाज से ठीक आधे घंटे पहले अजगर को खाना खिलाया जाता है और मसाज के समय उसका जबड़ा भी बांध दिया जाता है. मालिश के समय रूम में सुपरवाइजर मौजूद रहते हैं और इस पूरी प्रक्रिया पर नज़र रखते हैं। अजगर के ख़ास जकड़न के कारण अब दूसरे देशों में भी इस मसाज की मांग बढ़ रही है। ब्रिटेन और फिलीपींस में अब इस तरह के मसाज सेंटर्स खुल चुके हैं और लोग इनका फायदा भी उठा रहे हैं।
फिलिपींस का सेवु सिटी जू एक खास किस्म की सर्विस देता है। यहां पर्यटक दुनिया के सबसे विशाल सांप पायथन से मसाज करवा सकते हैं। यह ऑफर केवल उनके लिए ही दिया जाता है जो यहाँ डोनेट करते है. यह मसाज एक दो नहीं बल्कि 5 सांप मिलकर यह मसाज करते है. जिनका कुल वजन 250 किलो है।