ग्वालियर। व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनाें पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलने की स्वीकृति के साथ ही ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने अपने शाेरूम तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। इस बार मेले में मर्सिडीज, ऑडी और वॉल्वो के भी शोरूम लगेंगे। इन गाड़ियों के डीलर शोरूम ग्वालियर में नहीं है इसलिए बाहर के डीलरों ने मेले में जगह मांगी है। मेले में अब तक 30 ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने शोरूम के लिए जगह ले ली है और करीब 20 कारोबारी और जगह के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे 50 से 55 शोरूम ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगने की संभावना है। साथ ही इस साल मेले की शुरूआत से ही रोड टैक्स छूट का लाभ खरीदारों को मिलेगा। क्योंकि, पिछली बार मेला शुरू होने के बाद कई दिन बाद ये लाभ मिल पाया था। इस साल मेला 25 दिसंबर से शुरू कराए जाने की कवायद की जा रही है।
ग्वालियर व्हीकल डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी छविराम धाकड़ का कहना है कि प्रदेश सरकार ने छूट दे दी है और ये कदम मेला में कारोबार बढ़ाए जाने के लिए बहुत ही जरुरी था। अब तय समय पर हम सभी ऑटोमोबाइल कारोबारी अपने स्टॉल तैयार कर लेंगे। मेले में पिछली बार से ज्यादा ऑटोमोबाइल कारोबारी इस बार शोरूम लगाएंगे।
समय पर शुरूआत होने से बढ़ेगा कारोबार, टारगेट 600 करोड़:-
2008 में भाजपा सरकार द्वारा छूट बंद करने के बाद हर साल कारोबार व सैलानी घटते गए। मेले में 2003 के बाद पिछली साल वाहनों पर रोड टैक्स में छूट देने से कारोबार 500 करोड़ के पार हुआ था। इस बार कारोबार 600 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य प्राधिकरण ने बनाया है। उम्मीद है कि मप्र, उप्र, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के लोग वाहन खरीदने आएंगे।