बैतूल। शहर कोतवाली पुलिस ने नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को थाना क्षेत्र की युवती ने थाने पर शिकायत की थी कि 29 नवंबर को जब वह बस स्टैंड कोठी बाजार की तरफ जा रही थी, तब लल्ली चौक पर बबलू नामक व्यक्ति से मिला। उसने रेलवे पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने लॉज में स्थित रूम पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही 20 हजार रुपये भी युवती से ठग लिए और युवती को पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट ना करने की धमकी भी दी।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 में केस दर्ज किया है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना कोतवाली की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की थी और उसे बुधवार को मुलताई से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मध्यप्रदेश पुलिस का जवान था। साथ हीवर्ष 2006 से 2012 तक 26 बटालियन गुना एवं 2014 तक छठी बटालियन जबलपुर में पदस्थ था, वह वर्ष 2014 से नौकरी से गैरहाजिर चल रहा है।
बैतूल की छह युवतियों को ठग चुका है आरोपी:-
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अब तक बैतूल की छह युवतियों से 70 हजार, 25 हजार, 13 हजार, 7 हजार, 17 हजार, 12 हजार रुपये हड़पे थे। आरोपी जय प्रकाश मिश्रा (39)अनूपपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह युवती को अकेले देखकर पेनलेने के बहाने रोकता था और मोबाइल फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से नौकरी लगाने से संबंधीबात कर युवती को अपने झांसे में ले लेता था। स्वयं को आरपीएफ पुलिस में होने का बताकर रेलवे पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवतियों से पैसे ऐंठ लेता था। इसके बाद शारीरिक शोषण भी करता था।