नई दिल्ली. अब सस्ती प्रॉपर्टी खरीदना आसान हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों द्वारा जब्त प्रॉपर्टी की नीलामी के एक नया ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. वित्त मंत्री ने प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए नया प्लेटफार्म e-Bक्रय (eBkray) लॉन्च किया है. इस प्लेटफार्म पर बैंकों में अटैच प्रॉपर्टी को बेचे जाने की व्यवस्था होगी.
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 3 साल में बैंकों ने 2.3 लाख करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है. इस नए प्लेटफॉर्म पर प्रॉपर्टी सर्च और बैंकों की ई-ऑक्शन साइट्स का लिंक का विकल्प उपलब्ध कराया गया है.
35 हजार प्रॉपर्टी के डाले गए डिटेल्स:-
नीलाम की जाने वाली सभी संपत्तियों की जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. eBक्रय पर इन प्रॉपर्टी की फोटो वीडियो उपलब्ध होगा, जिसे नेविगेट किया जा सकेगा. अब तक 35000 प्रॉपर्टी के डिटेल्स इस प्लेटफार्म पर डाले गए हैं. अब इनकी नीलामी होगी. ये भी पढ़ें: आप भी लीजिए मोदी सरकार की इस स्कीम का फायदा, देना पड़ेगा सिर्फ 20%, जानिए इसके बारे में सबकुछ!
कार्रवाई की डर से कर्ज देना बंद न करें बैंक:-
वित्त मंत्री ने कहा कि एजेंसियों की डर से बैंकों कर्ज देने से नहीं बचना चाहिए. उन्होंने बैंकों से कहा कि वो अपने बुद्धिमत्ता से फैसले लेना चाहिए. ऐसा देखा जा रहा है वास्तविक मामलों में भी बैंक कार्रवाई की डर से फैसले लेने से बच रहे हैं.