Breaking

Saturday, February 29, 2020

पत्‍नी ने पति को ही करवा दी 3 महीने की जेल रेप का लगया आरोप और 50 लाख रुपए ठगे, यह था मामला

पंजाब। फिरोजपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक पत्‍नी ने अपने ही पति को जेल करवा दी, उससे पैसे भी ऐंठ लिए और उस पर बलात्‍कार का केस भी दर्ज करवा दिया। हालांकि अब हालात पति के हक में हो गए हैं। पत्‍नी सहित उसके मायके के 8 लोगों पर केस दर्ज हो गया है। जानिये क्‍या है यह मामला।
यह है पूरा घटनाक्रम:-
फिरोजपुर के सदर थाना अंतर्गत खाई फेमेके के एक युवक को कनाडा में वर्क परमिट दिलाकर बसाने का लालच देकर पत्नी ने कनाडा में तीन माह की जेल करवाई और थोड़े-थोड़े करके पचास लाख रुपये की ठगी कर ली। पत्नी ने जान से मारने की धमकियां देने और बलात्कार के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने किसी तरह से भारत लौटने पर अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस को शिकायत दी तो पत्नी सहित उसके मायके वालों के 8 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
रिश्‍ते की बुनियाद में था महंगा खर्च:-
खाई फेमेके निवासी प्रभदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका ब्याह घल्लखुर्द की रहने वाली हरजीत कौर के साथ कुछ साल पहले हुआ था। विवाह से पहले ही हरजीत कौर ने कनाडा जाने की तैयारी कर रखी थी। शादी होने के बाद हरजीत कौर ने आइलट्स की और छह बैंड हासिल किए। जिसके बाद उसने अपनी तरफ से पैसों का इंतजाम करके हरजीत कौर को कनाडा भेज दिया। इस सारे काम में उसने लाखों रुपये खर्च कर दिए। वीजा लगवाने से लेकर कनाडा में रहने, खाने पीने आदि सारा खर्च उसने उठाया। हरजीत कौर कनाडा चली गई तो वहां पर उसने उसे अपने साथ सैट्ल करने की बात कही।
कनाडा में हुए झगड़े, रेप का केस लगा:-
प्रभदीप ने बताया कि कुछ समय बाद वह कनाडा गया तो वहां पर हरजीत ने उसके साथ झगड़ा किया, जिसके बाद वह भारत लौट आया। फिरोजपुर आकर उसने अपने मां-बाप को सारी बात बताई तो उन्होंने हरजीत कौर के घरवालों को इस बारे में बताया। तब हरजीत कौर के घरवालों ने प्रभदीप को समझाया और कहा कि हरजीत कौर के कनाडा में सैटल होने के साथ ही वह उसे भी अपने साथ कनाडा में सैटल कर लेगी और उसे कनाडा में वर्क परमिट दिलवा देगी। प्रभदीप ने बताया कि दूसरी बार वह फिर से कनाडा चला गया, लेकिन इस बार हरजीत कौर ने उसके साथ झगड़ा ही नहीं किया, बल्कि उस पर जान से मारने की धमकियां देने और बलात्कार का केस बनाकर उसे कनाडा पुलिस के हवाले करवा दिया, जिसके चलते कनाडा पुलिस ने उसे तीन माह तक कनाडा की जेल में रखा।
भारत लौटकर खोला मोर्चा:-
किसी तरह से प्रभदीप जेल से बाहर आया और उसने भारत लौटकर पत्नी हरजीत कौर और मायके वालों के आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया। प्रभदीप ने बताया कि हरजीत और उसके घरवालों ने आइलट्स करवाने, वीजा, कनाडा भेजने आदि में उससे 50 लाख तक रुपये लिए गए और हरजीत कौर जब कनाडा पहुंच गई तो सभी लोग उसे ही आंखें दिखाने लगे। इस तरह से हरजीत कौर व उसके घरवालों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। मामले की जांच कर रहे गुरप्रीत हांडा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
ये बनाए गए धोखाधड़ी के आरोपित:-
सदर पुलिस की तरफ से धोखाधड़ी करने के आरोप में आठ लोगों को नामजद किया गया है। इनमें गांव कैलाश थाना घल्लखुर्द निवासी हरजीत कौर, सुच्चा सिंह, सुखबीर कौर, हरविंद्र सिंह और चक्क साहू जिला फरीदकोट निवासी अमनदीप कौर व बलजिंद्र सिंह, गांव बोहड़ी श्री मुक्तसर साहिब निवासी गुरजीत कौर और उसके पति गुरलाल सिंह शामिल है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।