Breaking

Saturday, February 29, 2020

सीनियर कांग्रेस लीडर का दर्द बोले- लगता है हम सरकार में नहीं, हमारी बातें नहीं सुनी जातीं

भोपाल. मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक के बाद एक नेता अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट नेता अजय सिंह राहुल भैया ने अपनी ही सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। मध्यप्रदेश में विपक्ष के नेता रहे अजय सिंह ने भी विरोधी रुख अख्तियार कर लिया है। अजय सिंह ने कहा कि अब हम सरकार से बाहर हैं और हमें स्य की प्रतिक्षा करनी होगी।
क्या कहा अजय सिंह ने:-
सीधी जिले के रामपुर नैकिन में एक सभा को संबोधित करते हुए अजय सिंह भावुक हो गए और उन्होंने कहा- जब हमारी सरकार बनी थी तब हमने सोचा था कि हम युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगे, सिंचाई के साधन बढ़ाएंगे लेकिन हम कुछ काम नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि हमारी सरकार में ही हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक होते हुए भी सबकुछ ठीक नहीं है क्योंकि हम सरकार से बाहर हैं। बता दें कि अजय सिंह इससे पहले भी कई बार अपनी सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले अजय सिंह ने कहा था कि हमारे पास कांग्रेसी नेता आते हैं और अपनी बातें भी कहना चाहते हैं।
चुनाव हार गए हैं अजय सिंह:-
बता दें कि अजय सिंह राहुल भैया विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हार गए हैं। अजय सिंह चुरहट विधानसभा से अपना विधानसभा चुनाव हारे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव में उन्हें सीधी संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया था। अजय सिंह भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक से अपना चुनाव हार गए थे।
कई नेता नाराज:-
अजय सिंह अकेले नेता नहीं हैं जो अपनी पार्टी के खिलाफ हमला बोल चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस के कई नेता अपनी पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगा चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच भी कड़वाहटों की खबरें हैं। बता दें कि अजय सिंह, दिग्विजय सिंह के करीबी नेता माने जाते हैं।