Breaking

Wednesday, March 11, 2020

केंद्र में मंत्री बनेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? प्रदेश में सरकार का फॉर्मूला भी है तय, डिप्टी सीएम सिंधिया खेमे से

ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के साथ जा रहे हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से पहले एक फॉर्मूला तय हुआ है कि वह बीजेपी में किस रूप में आएंगे। साथ ही उनकी समर्थकों की भूमिका क्या होगी। इन अटकलों की पुष्टि अभी आधिकारिक रूप में नहीं हुई है, मगर सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है।
दरअसल, मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल होंगे। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। लेकिन शामिल होने में देर हो रही है। वहीं मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पोस्टर भी लगने लगे हैं, जिसमें उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए बधाई दी जा रही हैं।
केंद्र में मंत्री बनेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया:-
सिंधिया के शामिल होने से पहले ही सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें मध्यप्रदेश ही राज्यसभा भेजेगी। सिंधिया पार्टी ज्वाइन करेंगे और राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो जाएगी। क्योंकि राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। इसके साथ ही राज्यसभा जाने के बाद उन्हें मोदी कैबिनेट में कोई अहम मंत्रालय दिया जाएगा। हालांकि ये भी तय नहीं हुआ है कि उन्हें कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा।
प्रदेश में भी फॉर्मूला तय:-
कांग्रेस के 22 विधायकों ने अभी तक इस्तीफा दे दिया है। अगर बीसों विधायक अपने फैसले पर अडिग रहते हैं कि कमलनाथ की सरकार बचना मुश्किल है। चर्चा है कि मध्यप्रदेश में भी बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हो गया है। कहा जा रहा है कि एक सीएम और दो डिप्टी सीएम होंगे। सीएम बीजेपी से ही होगा। साथ ही एक डिप्टी सीएम सिंधिया खेमे से और एक डिप्टी सीएम बीजेपी खेमे से होंगे। वक्त आने पर यह तय कर लिया जाएगा।
इस्तीफों की लगी झड़ी:-
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। मंत्रियों और विधायकों के साथ ही संगठन के नेता भी लगातार इस्तीफे दे रहे हैं। बेंगलुरू में मौजूद मंत्रियों और विधायकों का इस्तीफा बीजेपी नेता भदौरिया भोपाल लेकर पहुंचे थे। बीजेपी नेताओं ने ही विधानसभा अध्यक्ष के पास जाकर उनका इस्तीफा सौंपा था।