भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी उठापटक के बाद ये साफ हो गया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। लेकिन अब तक सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा।
23 को विधायक दल की बैठक:-
जानकारी के अनुसार, 23 मार्च ( सोमवार ) को भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है और 25 मार्च को शपथ ग्रहण का कार्यक्रण रखा जा सकता है। गौरतलब है कि शनिवार को ही विधायक दल की बैठक होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते बैठक को टाल दी गई थी।
विधायक दल के बैठक में होगा सीएम के नाम का फैसला:-
जानकारी के अनुसार, सोमवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश का अलगा मुख्यमंत्री कौन होगा। बताया जा रहा है सीएम की रेस में शिवराज सिंह चौहान सबसे आगे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि नरेन्द्र सिंह तोमर के भी नाम पर विचार किया जा रहा है।
इनकी राय बेहद अहम साबित हो सकती है:-
जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र सिंह तोमर आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं कि लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की रात बेहद अहम साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि अगर सिंधिया में 'मामा' के नाम पर सहमति दे दी तो सीएम बनने से शिवराज सिंह चौहान को कोई नहीं रोक सकत है।