Breaking

Friday, March 27, 2020

COVID-19 पर क्या कहती है AIIMS की रिपोर्ट, कोरोना वायरस से जुड़े हर सवाल का ये रहा जवाब

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रखा है। इस वायरस से चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा करीब 20 हजार तक पहुंच चुका है। भारत ( India ) में इस वायरस का कोहराम जारी है। 600 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) ने रिपोर्ट जारी कर कोरोना वायरस से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया है। आइए हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए कोरोना से संबंधित सवाल और उसके जवाब के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
सवाल- सबसे पहले कोविड- 19 ( COVID-19 ) क्या है?
जवाब- कोविड-19 एक संक्रामक रोग है, जो हाल ही में सामने आए नोवल कोरोना वायरस के कारण होता है।
सवाल- कोरोना वायरस इंसान में कैसे फैलता है?
जवाब- जब इस रोग से ग्रस्त कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो थूक के बारीक कण हवा में फैल जाते हैं या जमीन और आस-पास की सतह पर गिर जाते हैं। यदि आस-पास कोई दूसरा व्यक्ति है और सांस लेते हुए ये ड्रापलेट्स उसके शरीर में चले जाएं अथवा वह इन सतहों को छूए और इसके बाद अपने चेहरे, आंखों और मुंह को छूए तो वह संक्रमित हो सकता है। संक्रमण की संभावना और भी अधिक हो जाती है, यदि कोई व्यक्ति, संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर से कम दूरी पर हों।
सवाल- यदि किसी व्यक्ति को यह रोग हो जाए तो क्या होता है?
जवाब- करीब अस्सी फीसदी को उपचार की आवश्यकता नहीं होती है और वे स्वंय स्वस्थ हो जाते हैं। हालांकि, कुछ प्रतिशत रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत पड़ सकती है। बहुत कम लोगों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ सकता है।
सवाल- यह रोग किस आयु वर्ग के लोगों में फैलता है?
जवाब- कोरोना वायरस किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को हो सकता है। हालांकि, बच्चों में यह संक्रमण सामान्यत: कम होता है। बुजुर्गों और ऐसे लोगों को जिन्हें पहले से कोई बीमारी है तो उनमें यह रोग होने का खतरा अधिक होता है।
सवाल- कोरोना वायरस सतहों और वस्तुओं पर कितनी देर तक जीवित रहता है?
जवाब- यह निश्चित नहीं है कि कोविड- 19 वायरस सतहों पर कितनी देर तक जीवित रहता है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि यह अन्य कोरोना वायरसों जैसा ही है। कुछ रिसर्च के मुताबिक, कोरोना वायरस सतहों पर कुछ घंटों अथवा कुछ दिनों तक बना रह सकता है।
सवाल- कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण क्या हैं?
जवाब- कोरोना वायरस के मुख्य लक्ष्ण बुखार, गला खराब होना, खांसी एंव सांस लेने में परेशानी होना है। इसके अलावा इस वायरस के लक्ष्ण किसी भी वायरल संक्रमण जैसे सामान्य सर्दी -जुकाम, इंफ्लुएंजा आदि लक्ष्णों की तरह होते हैं।
सवाल- प्रारंभिक लक्ष्ण दिखने पर किससे परामर्श लेना चाहिए?
जवाब- यदि आपको सांस के संक्रमण के रोग लक्ष्ण के साथ ऊपर के लक्ष्णों में से कोई हो तो अपने पारिवारिक डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
सवाल- कौन सी जांच कराएं और कहां जाएं?
जवाब- यदि आपको कोविड-19 के कई भी लक्ष्ण दिखते हैं तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप तुरंत राज्य के हेल्पलाइन नंबर और भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के नंबर पर 011-23978046 और टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल कर सकते हैं।
सवाल- क्या कोरोना वायरस संक्रमण का कोई उपचार है?
जवाब- अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है।
सवाल- क्या कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए कोई विशिष्ट दवाई उपलब्ध है?
जवाब- नहीं, अभी तक इस संक्रमण का उपचार करने के लिए किसी प्रकार की विशिष्ट एंटी-वायरल दवाई उपलब्ध नहीं है।
सवाल- मैं स्वयं की और अपने पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षा कैसे कर सकता हूं?
जवाब- कुछ सामान्य सावधानियां बरतकर आप कोविड- 19 के संक्रमण से ग्रसित होने और इसे फैलाने के जोखिम को कम कर सकते हैं-
- बाहर से आने या कोरोना वायरस संक्रमित रोगी से मिलकर आने के बाद एल्कोहल आधारित हैंड रब से अथवा साबुन एंव पानी से नियमित रूप से एंव अच्छी तरह से अपने हाथ थोएं।
- स्वंय और किसी के खांसने या छींकने वाले व्यक्ति के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखें।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
सवाल- मास्क किसे पहनना चाहिए?
जवाब- जिन व्यक्तियों में कोई लक्ष्ण नहीं वे मास्क का उपयोग न करें।
सवाल- इस वायरस को लेकर कौन से सामान्य मिथक प्रचलित हैं?
जवाब-
नंबर-1 क्या यह रोग खाद्य पदार्थों विशेषकर चिकन, अंडे और मांस खाने से फैलता है?
इस तरह का कोई निश्चित साक्ष्य नहीं है। सावधानी के लिए पूरी तरह पका हुआ भोजन ही प्रयोग करें।
नंबर- 2 क्या यह रोग पालतू जानरों से फैलता है?
यह रोग पालतू जानवरों से फैलता हुआ नहीं देखा गया है।
नंबर-3 क्या कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मृत शरीर से संक्रमण फैलता है?
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मृत शरीर से यह संक्रमण नहीं फैलता है।