Breaking

Monday, May 18, 2020

अनजाने कॉल से हुई दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर 3 साल किया दुष्कर्म

ग्वालियर। निजी कंपनी में कर्मचारी को एक दिन अनजाना कॉल आया। उस समय तो मिस्ड कॉल समझकर बात हुई। लेकिन उसके बाद बातचीत का दौर शुरू हो गया। युवक ने मिलने बुलाया फिर दोस्ती कर शादी का वादा किया। एक दिन अपने दोस्त के यहां ले गया और दुष्कर्म किया। घटना करीब 3 साल से लगातार आज तक की है। पीड़िता की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गोल पहाड़िया निवासी 23 वर्षीय युवती एक निजी कंपनी में जॉब करती है। 3 साल पहले उसे एक अनजाने नंबर से कॉल आया। उस समय तो युवती ने मिस्ड कॉल कहकर कॉल काट दिया। लेकिन उसके बाद युवक ने फिर कॉल किया। युवती से बातचीत शुरू कर दी। युवक ने अपनी पहचान बनवार चीनोर निवासी योगेन्द्र उर्फ कृष्णा जाट के रूप में बताई। बीच में एक दिन युवती को मिलने के लिए अपने दोस्त के घर जेएएच कैंपस के पास बुलाया। यहां उसे शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह अक्सर युवती के साथ संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत कंपू थाने में की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।