Breaking

Wednesday, June 24, 2020

अब BJP विधायक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, महिलाओं के बीच काटा केक

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के चलते पिछले लगभग तीन महीने से दुकानें और  व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे, लेकिन अब इन्हें धीरे-धीरे खोला जा रहा है. इसके तहत कुछ दिन पहले प्रशासन ने ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor) खोलने की अनुमति दी थी. इसका धन्यवाद करने के लिए ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की महिलाएं केक, मिठाई और बुके लेकर सरकारी रेस्ट हाउस रेसीडेंसी कोठी पहुंच गईं. वो सब यहां आपदा प्रबंधन की बैठक कर रहे बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mandola) और अधिकारी को धन्यवाद करने पहुंची थीं.
दबंग रमेश मेंदोला ने अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में इस मौके पर महिलाओं के साथ केक काटा और मिठाई खाई. महिलाओं ने भी बुके देकर उनका सम्मान किया. हालांकि इस सब के बीच नेताजी सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए और इसका जरा भी ख्याल नहीं रखा. उन्होंने भीड़ में खड़े होकर फोटो खिंचवाईं. ऐसा कर उन्होंने कई लोगों की जिंदगी को संकट में डालने का काम किया.
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांगदेश:-
कांग्रेस ने इस मामले में विधायक रमेश मेंदोला पर कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मेंदोला के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की. क्योंकि कोरोना के संक्रमण काल में भीड़ जुटाना धारा 144 का उल्लंघन माना जा रहा है. इस दौरान किसी भी तरह की गैदरिंग (भीड़ जुटाना) पर रोक है.
बता दें कि इंदौर में प्रतिदिन 50 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. अब तक यहां कोरोना संक्रमण से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यही वजह है कि इंदौर अभी भी रेड जोन में बना हुआ है. इसे देखते हुए यहां ज्यादा एहितयात बरतने की जरूरत है लेकिन नेताजी वाहवाही लूटने के चक्कर में एहतियात भूल गए और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बैठे.
कलेक्टर ने एहतियात नहीं बरतने पर लगाई फटकार:-
वहीं जब ब्यूटी पार्लर एसोसिशन की महिलाएं बुके लेकर कलेक्टर मनीष सिंह का सम्मान करने पहुंची तो कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाई. कलेक्टर ने ब्यूटी पार्लर एसोसिशन की महिलाओं के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अभी इंदौर से कोरोना गया नहीं है. ऐसे में आप लोग झुंड बनाकर पार्टियां कर रही हैं, जो ठीक नहीं है. मेरे पास सारे सबूत हैं इस बात के. कलेक्टर ने महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्त चेतावनी देकर वापस लौटा दिया और भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सलाह दी.