बेंगलुरु। अमेरिका भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे के लिए काम करना चाहता है। एयरो इंडिया में भाग लेने आए अमेरिकी रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने यह बात कही।
अधिकारियों का कहना था कि आतंकवाद दोनों ही देशों के लिए बड़ा खतरा है। अमेरिका के दक्षिण एवं दक्षिणपूर्व एशिया के लिए उप सहायक रक्षा सचिव (डीएएसडी) जोसेफ एच फेल्टर ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अमेरिका के लिए भारत के साथ सिर्फ एक रणनीति नहीं होगी, बल्कि सहयोग का एक अवसर भी होगा।
उनसे पूछा गया था कि क्या पुलवामा हमले को देखते हुए भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एक रणनीति के रूप में होगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद दोनों ही देशों के हितों के लिए समान खतरा है। हम इसको खत्म करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।