धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में बेखौफ बजरी माफियाओं ने शनिवार को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की कार पर पथराव कर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बजरी माफिया के लोगों ने इस दौरान कलेक्टर की कार पर देसी कट्टे से फायर भी किए हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं है. कलेक्टर पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस मौके के पहुंच गई है, लेकिन बजरी माफिया के लोग वहां से फरार हो गए.
आधा दर्जन टैक्टर-ट्रॉलियां में थे बजरी माफिया के लोग:-
जानकारी के अनुसार, धौलपुर जिला कलक्टर नेहा गिरी शनिवार को दोपहर में बड़ापुरा गांव में बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जा रही थी. रास्ते में धौलपुर कोतवाली इलाके में उनके सामने से बजरी से भरी करीब आधा दर्जन टैक्टर-ट्रॉलियां आ गईं.
प्रशासन की गाड़ी देखकर बजरी माफियाओं ने उस पर पथराव शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बाद में देसी कट्टे से फायर भी किए गए. कलेक्टर पर हमले की सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक बजरी माफिया के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली समेत वहां से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.