Breaking

Tuesday, September 17, 2019

शराब के अवैध कारोबार को लेकर हुआ गैंगवार, दो युवकों की गोली मारकर हत्या

सतना. सतना शहर में शराब के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर रविवार की देर रात हुए गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई. शराब के अवैध कारोबार के क्षेत्र को लेकर हुए विवाद के बाद कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला पानी की टंकी के पास दो गुटों में विवाद हुआ. इसके बाद अवैध शराब के एक कारोबारी ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से अमित कुशवाहा और गोलू यादव नाम के दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
क्षेत्र विशेष पर अधिकार को लेकर शुरू हुआ था विवाद:-
शराब के अवैध करोबार में क्षेत्र विशेष पर अधिकार को लेकर विवाद शुरू हुआ था. शराब के अवैध कारोबारी राकेश जायसवाल उर्फ चिकना पर इन दोनों युवकों की हत्या का आरोप लगा है.
घायल गोलू यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन:-
उतैली मोहल्ले में अमित कुशवाहा और गोलू यादव के साथ राकेश जायसवाल का विवाद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रात में इस दोहरे हत्याकांड के बाद अस्पताल में भीड़ लगी थी और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी.