भोपाल। (टेक्नोलॉजी) बीते कुछ सालो में टेक्नोलोजी में काफी इम्प्रोव्मेंट हुआ है और काफी विकसित भी हुई है जिसके बदौलत आज हम नए नए हाईटेक उपकरण चाहे वो स्मार्टफोन हो या और कुछ सबमे कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है, ठीक उसी प्रकार हमें नए गैजेट को लेने की इच्छा होती है, हम हर बार यही उम्मीद लगाये रहते है की इस बार क्या नया होगा। हैम आपको बता दें कि आने वाले समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे पहुच जायेगी सूत्रों की माने तो हम अपने दिमाग से कंप्यूटर और स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकेंगे। भविष्य में शिक्षा, सेना और मेडिकल क्षेत्र में भी काफी इम्प्रोव्मेंट देखने को मिलेगा।
मोबाइल टेक्नोलॉजी दिन ब दिन बेहतर होती जा रही है। अब स्मार्टफोन सुपर फोन्स बन चुके हैं। बता दें कि 2020 तक ऐसे फोन्स लॉन्च होगें जो मोबाइल की दुनिया बदल देंगे। बात करते हैं इन फोन्स में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे।
मुड़ने योग्य डिस्प्ले:-
अगर देखा जाए तो स्मार्टफोन में सबसे जयादा नुक्सान जब होता है जब किसी कारण से हमारे स्मार्टफोन की डिस्प्ले ( स्क्रीन ) टूट जाए और आज कल के स्मार्टफोन के 70% कीमत का तो डिस्प्ले ही होता है इस कड़ी में वैज्ञानिको ने सफलता पा ली है पर मार्किट में आने में अभी कुछ समय लगेगा , ये डिस्प्ले अल्ट्राथिन oled होगा जो की मुड़ने योग्य होगा।
1. स्क्रीन फ्लेक्सिबल हो जाएगी जिससे आप मोबाइल को मोड़कर अपनी पॉकेट में रख सकते हैं।
2. 100% स्क्रीन देखने को मिलेगी। यानी पूरी स्क्रीन पर आप देख सकते है।
3. ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले होगी यानी पारदर्शी कांच के समान डिस्प्ले होगी।
4. मेमोरी और रेम के मामले में यह लेपटॉप को पीछे कर देगा।
5. कैमरा क्वालिटी DSLR से बेहतर हो जाएगी।