Breaking

Tuesday, October 22, 2019

महिला जेल प्रहरी के रूम में शराब पीकर आता था युवक, दूसरी महिला प्रहरी ने वीडियो बना की शिकायत

ग्वालियर। शेयरिंग में मिला था गार्ड रूम एक जेल प्रहरी का दोस्त मिलने आया। रूम पार्टनर ने वीडियो बनाकर जेल अधीक्षक को शिकायत की। जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तो बार-बार गार्ड रूम में युवक के आने से परेशान जेल प्रहरी ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शनिवार को शिकायत कर मामला दर्ज करने की मांग की है। एसपी ग्वालियर से शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से जेल अधीक्षक ने आरोपित जेल प्रहरी से गार्ड रूम खाली करा लिया है।
सेन्ट्रल जेल ग्वालियर में पदस्थ जेल प्रहरी करुणा तिवारी गार्ड रूम में रहती है। गार्ड रूम में उनके साथ ही एक अन्य महिला जेल प्रहरी रूम पार्टनर है। एसपी को दिए आवेदन में जेल प्रहरी करुणा ने बताया कि 31 अगस्त को उसकी रूम पार्टनर से मिलने कोई युवक आया वह नशे में भी लग रहा था। जबकि गार्ड रूम में कोई पुरुष प्रवेश नहीं कर सकता है। ऐसे में उसने तत्काल मौखिक रूप से शिकायत की। साथ ही युवक के जेल प्रहरी से मिलने आने का वीडियो बनाकर 1 सितंबर को लिखित में शिकायत की। वीडियो भी दिया गया। पर सिर्फ समझाइश देकर उसे छोड़ दिया गया है। जिस पर रूम पार्टनर की हरकत में सुधार नहीं आया। जिस पर 16 अक्टूबर को करुणा ने फिर शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस पर 19 अक्टूबर को पीड़ित जेल प्रहरी ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मामले की शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराने की मंशा जताई है।
सोमवार को रूम खाली कराया:-
सोमवार को इस मामले में जेल प्रबंधन ने तत्काल एक्शन लिया है। करुणा के साथ रहने वाली जेल प्रहरी को हिदायत देकर गार्ड रूम खाली करा लिया गया है। उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही जेल प्रबंधनक ने माना है कि गार्ड रूम में पुरुष का प्रवेश गलत है। जिसकी जांच कराई जा रही है और जल्द आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
एक्शन लिया है:-
एक जेल प्रहरी ने अपने गार्ड रूम पार्टनर के किसी पुरुष साथी के मिलने आने पर अपत्ति जताते हुए शिकायत थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए गार्ड रूम खाली करा लिया गया है।
-मनोज कुमार साहू, जेल अधीक्षक, ग्वालियर सेन्ट्रल जेल-