Breaking

Friday, October 18, 2019

विधायक के भाई की भोपाल के डैम में मिली लाश, हत्या, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

भोपाल.  भोपाल के कालियासोत डैम में एक शख़्स की लाश मिली है. मृतक की  पहचान मध्य प्रदेश की पंधाना सीट से विधायक राम दांगौरे के भाई के तौर पर हुई है. मृतक का नाम चंद्रपाल दांगौरे है वो भोपाल की कोलार मंडी में पदस्थ थे. विधायक के भाई की मौत, हत्या-आत्महत्या या हादसा, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पंधाना सीट खंडवा ज़िले में आती है. राम दांगौरे यहां से विधायक हैं.उनके भाई चंद्रपाल दांगौरे की भोपाल के कलियासोत डैम में लाश मिली. उनकी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. चंद्र पाल गुरुवार से घर से लापता थे. इसलिए ये हादसा है, हत्या या आत्महत्या पुलिस सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है.   ख़बर मिलते ही बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा और उनकी खोज शुरू की. गोताखोरे ने लाश बाहर निकाली.