Breaking

Tuesday, December 31, 2019

अतिक्रमण हटाने गए ADM व SDM सहित अधिकारीयों पर हमला भागकर स्कूल में छिपकर बचाई जान

छतरपुर .पन्ना रोड पर मॉडल स्कूल के पास बनी दुर्गा कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए गए मकान हटाने के लिए जिला प्रशासन की टीम सोमवार को बिना पुलिस बल के मौके पर पहुंच गई। प्रशासन मौके से कुछ अतिक्रमण ही हटा पाया था कि महिलाओं और बच्चों ने पत्थरों और लाठियों से टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले को पत्थर लगे।
तहसील कार्यालय के कर्मचारी ललित कुमार वैद्य को भी पैर में चोट लगी है। लोगों ने एक जेसीबी मशीन और अधिकारियों के दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अफसरों ने किसी तरह मॉडल स्कूल में छिपकर खुद को बचाया। हमले की सूचना मिलने के बाद सीएसपी उमेश शुक्ला के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और टीम को निकाला।
स्कूल प्रबंधन ने गेट पर ताला लगाकर अफसरों को बचाया:-
अतिक्रमणकारियों ने जैसे ही प्रशासन की टीम पर हमला किया, मौके पर मौजूद एडीएम प्रेम सिंह चौहान, नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले, एसएलआर आदित्य सोनकिया, नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया व महिला अधिकारियों सहित आरआई और पटवारी पास के माॅडल स्कूल की ओर भागे। महिलाओं ने पीछा करते हुए वहां तक भी नहीं छोड़ा। जब पत्थरबाजी बंद नहीं हुई तो स्कूल प्रबंधन ने मुख्य गेट का ताला लगाकर अधिकारियों की सुरक्षा की।
विधायक बोले- रसूखदार नहीं दिखते:-
कॉलाेनी के लोगों ने छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी को मौके पर बुला लिया। विधायक ने कहा कि प्रशासन को सिर्फ गरीबों के अतिक्रमण दिखते हैं, रसूखदारों के नहीं। इसके बाद अधिकारियों ने फोन पर कलेक्टर मोहित बुंदस से बात कर सभी लोगों को तीन दिन का समय देते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।