टेक डेस्क। सोशल मैसेजिंग ऐप के बारे में बोलते ही व्हाट्सएप्प का नाम सबसे पहले आता है भारत समेत पूरी दुनिया में इसकी लोकप्रियता को लेकर कोई संदेह नहीं है आज के समय में हर वो इन्सान जिसके पास स्मार्टफोन है तो 99 प्रतिशत सम्भावना है की उसके फ़ोन में व्हाट्सएप्प मैसेजिंग ऐप जरुर इनस्टॉल होगा और ज्यादातर लोग इसी एप्प के जरिये अपने जान-पहचान के लोगो से सम्पर्क में रहते है क्युकि व्हाट्सएप्प सिर्फ चैटिंग एप्प ही नहीं है इसी के साथ ये आपको वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा भी देता है।
आप चाहे जितने समय से व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर रहे हो लेकिन आप में से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे कि व्हाट्सएप्प को लैंडलाइन नम्बर से भी चलाया जा सकता है अगर आप अपना निजी नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो आप अपने व्हाट्सएप्प को लैंडलाइन नम्बर के जरिये भी चला सकते है।
लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने का तरीका:-
व्हाट्सएप्प को लैंडलाइन नम्बर के जरिये यूज़ करने के लिए आपको व्हाट्सएप्प की जगह व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्प को डाउनलोड करना होगा जिसके जरिये आप लैंडलाइन नम्बर के जरिये व्हाट्सएप्प को इस्तेमाल कर पाएगे डाउनलोड करने के बाद जब व्हाट्सएप्प आपको मोबाइल नम्बर डालने को बोलेगा उस समय आप वहा अपना लैंडलाइन नम्बर डाले उसके बाद ओके पर क्लिक कर दे।
व्हाट्सएप्प पहले आपके पास एक SMS सेंड करता है लेकिन अब लैंडलाइन नम्बर पे तो ये आने से रहा तो वहा घबराने की जरूरत नही है लगभग एक मिनट के बाद आपको रिसेंड SMS या कॉल मी नामक दो आप्शन मिलेगे जिसमे से कॉल मी को सेलेक्ट करे तब आपके लैंडलाइन नम्बर पर एक कॉल आएगी जो एक आटोमेटिक वॉयस कॉल होती है इसमे आपको 6 अंको वाला वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा इस वेरिफिकेशन कोड को व्हाट्सएप्प में डाल दे उसके बाद आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट आपके लैंडलाइन नम्बर पर सेटअप हो जाएगा।