Breaking

Thursday, February 27, 2020

NIC Recruitment 2020: 495 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

NIC Recruitment 2020: नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने साइंटिस्ट और अन्य पदों के लिए 495 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। ये भर्ती साइंटिस्ट बी और साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए है। इनमें साइंटिस्ट बी के लिए 288 और साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 207 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कलिकट की ऑफिशियल वेबसाइट calicut.nielit.in/nic पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 26 मार्च 2020 है।
NIC Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता:-
साइंटिस्ट बी - ग्रुप ए
कुल पद - 288, अनारक्षित - 119
योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/कम्प्यूटर साइंस/कम्युनिकेशन/ कम्प्यूटर एंड नेटवर्किंग सिक्योरिटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर सिस्टम/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट/इंफॉर्मेटिक्स/कम्प्यूटर मैनेजमेंट/साइबर लॉ/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन विषय में बीई/बीटेक डिग्री होना आवश्यक है।
इसके अलावा उम्मीदवार के पास विज्ञान विषय में मास्टर डिग्री (MSc) या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में एमई/एमटेक/एमफिल की डिग्री होनी चाहिए।
साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट - ए ग्रुप बी
कुल पद - 207, अनारक्षित - 86
योग्यता - इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/कम्प्यूटर एंड नेटवर्क सिक्योरिटी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/मैनेजमेंट/इंफॉर्मेटिक्स विषय में MSc/MS/MCA डिग्री या बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा व परीक्षा प्रक्रिया:-
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारण किया गया है। इसके तहत उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होना चाहिए। उम्र की गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/साक्षात्कार से गुजरना होगा।
ऐसे करें आवेदन:-
उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.nielit.gov.in पर लॉगिन करें। होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। नए पेज Recruitment for Scientist लिंक पर क्लिक करें। यहां अपनी योग्यता और इच्छित पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फिर इसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।