Breaking

Tuesday, April 21, 2020

इस देश में खाने के सामान के साथ दे रहे शराब की बोतलें, बोले- यह कोरोना खत्म करती है

नैरोबी (केन्या)। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच केन्या में नैरोबी के गवर्नर माइक सोनको जरूरतमंद लोगों के बीच खाने-पीने की चीजों का वितरण कर रहे हैं। मगर, उनके इस केयर पैकेज में एक और खास चीज है, जिसकी वजह से यह दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है और वह है शराब की बोतलें। Covid-19 से लड़ने के लिए लोग घर पर रह रहे हैं। वे वायरस को अच्छी तरह से हाथ धोकर, स्वच्छता से रहकर और किसी भी प्रकार के शारीरिक संपर्क से बचकर इस संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं।
मगर, माइक सोनको के अनुसार, शराब कोरोना वायरस को खत्म कर रही है, इसलिए इसे गले के सैनिटाइटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले हफ्ते आयोजित एक मीडिया ब्रीफिंग में, उन्होंने पुष्टि की थी कि नैरोबी में वितरित किए जा रहे Covid-19 के देखभाल पैकेज में कॉन्यैक, हेनेसी की छोटी बोतलें शामिल हैं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है- हम भोजन पैक में हेनेसी की कुछ छोटी बोतलें दे रहे हैं, जो हम अपने लोगों को देते हैं।
मुझे लगता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विभिन्न अन्य स्वास्थ्य संगठनों द्वारा किए गए शोध से यह माना जाता है कि कोरोना वायरस या किसी भी प्रकार के वायरस को मारने में शराब प्रमुख भूमिका निभाता है। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट सेक्शन में केयर पैकेज की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें खाने-पीने की चीजों के साथ ही शराब की बोतलें भी दिख रही हैं।
हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने उसी दिन एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि शराब कोरोना वायरस से बचाव नहीं करती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शराब का सेवन संचार और गैर-संचारी रोगों और मानसिक स्वास्थ्य विकारों की श्रेणी से जुड़ा हुआ है, जो किसी व्यक्ति को Covid-19 के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकता है।
बताते चलें कि चीन के वुहान शहर से दिसंबर की शुरूआत में फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है। इस वायरस की वजह से 19 अप्रैल तक एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी।