बैतूल। पाढर क्षेत्र में बुधवार रात को बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे मौसेरे भाई-बहन को सात बदमाश जंगल में ले गए, वहां उन्होंने युवक को एक कुएं में फेंक दिया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो फरार है।
आरोपितों में से तीन नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पाढर क्षेत्र के एक गांव के रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन पेट्रोल भराने के लिए रात करीब आठ बजे पाढर पेट्रोल पंप पहुंचे थे। उन्होंने बाइक में पेट्रोल में भरवाया और वापस घर जा रहे थे, तभी कुछ दूरी पर बाइक की हेडलाइट बंद हो गई। दोनों भाई-बहन रास्ते में बाइक रोककर हेडलाइट सुधार रहे थे। इसी दौरान तीन मोटर साइकिलों पर सात युवक आए और युवती और उसके भाई को मोटर साइकिल पर बिठाकर जंगल की ओर ले गए। वहां भाई के साथ मारपीट कर उसे कुएं में फेंक दिया।
इसके बाद आरोपितों ने युवती के साथ पीसाजोड़ी के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद भी आरोपित युवती को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं ले जा रहे थे। इस दौरान युवक जैसे-तैसे कुएं से बाहर निकला और घटना की जानकारी स्वजनों को दी। जानकारी मिलते ही स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपितों को कुप्पा जोड़ के पास पकड़ा। इस दौरान कुछ आरोपित फरार होने में सफल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद अन्य आरोपितों को हिरासत में लिया। गुरुवार दोपहर तक पुलिस पांच आरोपितों को हिरासत में ले चुकी थी।
इनमें शुभम बेले कुप्पा, संदीप भाटिया, लोकेश सोनी नेमावर जिला देवास, पवन बेले निवासी कुप्पा और एक नाबालिग शामिल हैं। दो फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो फरार आरोपितों की तलाश जारी है।