Breaking

Wednesday, April 29, 2020

अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने PM मोदी को किया ट्विटर पर अनफॉलो

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जब हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट के निर्यात को भारत के मंजूरी देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस ने अब उन्‍हें अनफॉलो कर दिया है। वाइट हाउस ने पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन समेत भारत के कुल छह ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। वाइट हाउस के अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे छिपी मंशा का पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले मलेरिया की दवा देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ भारत की प्रशंसा की थी बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी को महान नेता करार दिया था। ट्रंप के इस बयान के बाद वाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति कार्यालय को फॉलो करना शुरू कर दिया था। व्‍हाइट हाउस अब केवल 13 लोगों को ही फॉलो करता है जिसमें सभी अमेरिकी हैं।
वाइट हाउस का कदम बेहद हैरतभरा:-
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी वाइट हाउस की ओर से फॉलो किए जाने वाले दुनिया के एकमात्र लीडर थे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से उठाया गया यह कदम बेहद हैरतभरा माना जा रहा है। वह भी तब जब भारत लगातार अमेरिका की मदद कर रहा है। हाल के दिनों में जब कोरोना से लड़ाई में भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन जैसी विश्वशक्ति सहित दुनियाभर के कई देशों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं।
इन देशों के नेताओं ने पीएम मोदी की भरपूर सराहना की तो लोगों में भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में और जानने की उत्सुकता पैदा हुई थी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय ने अपवाद के रूप में पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। यही वजह है कि उसने अब पीएम मोदी को अनफॉलो कर दिया है।