Breaking

Wednesday, September 11, 2019

Maruti, Hyundai, Tata और Renault की इन कारों पर मिल रही है 2 लाख तक की छूट

दिल्ली। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में मंदी और बीएस-6 नॉर्म आने के कारण कार निर्माता कंपनियां लगातार अपने पुराने स्टॉक को निकालने छूट दे रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचा जा सके. इसमें मारुति से लेकर हुंडई, रेनॉ और होंडा जैसी कारें हैं जिन पर एक लाख से ज्यादा की छूट मिल रही है.
Maruti S-Cross:-
मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाने वाली एस-क्रॉस एसयूवी पर 1,12,900 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 50 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 5 साल की वॉरंटी, 30 हजार एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं. इसकी कीमत 8.86 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Brezza:-
यह मारुति की बेहतरीन कारों में से है. इस कार पर कंपनी 1,01,200 रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें में 50 हज़ार कंज़्यूमर ऑफर, 5 साल की वारंटी, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है.
Tata Hexa:-
यह टाटा की बेहतरीन एसयूवी में से एक है. इसकी शुरुआती कीमत 13.26 लाख रुपये है. इसके दो अलग अलग मॉडल्स पर अलग अलग छूट है. दरअसल इसके 2018 वाले मॉडल पर कंपनी 1.5 लाख का और 2019 वाले मॉडल पर एक लाख रुपये की छूट दे रही है. इसमें अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं.
Toyota Yaris:-
इस कार पर कंपनी 1.45 लाख रुपये की छूट दे रही है. वहीं इसी कंपनी की कोरोला अल्टिस पर 1.70 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इसमें क्रैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. यारिस की शुरुआती कीमत 8.65 लाख और कोरोला अल्टिस की 16.45 लाख रुपये है.
Hyundai Elantra:-
हुंडई की एलांट्रा की कीमत 13.77 लाख रुपये हैं. इस कार पर 2 लाख रुपये की छूट मिल रही है. यह छूट पेट्रोल और डीज़ल दोनों कारों पर मौजूद है.
Hyundai Tucson:-
यह कार प्रीमियम एसयूवी में आती है. इसकी कीमत 18.77 लाख रुपये है. इस कार पर भी कंपनी 2 लाख रुपये की छूट दे रही है. डिस्काउंट पेट्रोल व डीज़ल दोनों मॉडल पर उपलब्ध है.
Renault Captur:-
रेनॉ के इस एसयूवी की कीमत 9.49 लाख रुपये है. कंपनी इस पर 1.05 लाखी की छूट दे रही है. इसमें एक लाख रुपये एक्सचेंज बोनस और 5 हज़ार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
Renault Duster:-
कंपनी की डस्टर एसयूवी पर भी 1.05 लाख रुपये तक का फायदा पा सकते हैं, जो फेसलिफ्ट से पहले वाले डीजल मॉडल पर मिल रहा है. फेसलिफ्ट से पहले वाले पेट्रोल मॉडल पर 35 हजार रुपये की छूट है. वहीं, नई डस्टर यानी फेसलिफ्ट मॉडल खरीदने वाले रेनॉ के मौजूदा ग्राहकों को कंपनी 20 हजार रुपये तक का लॉयलिटी बोनस दे रही है. रेनॉ डस्टर की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है.
Honda BR-V:-
होंडा बीआर-वी पर कंपनी 1.10 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. अगर आप कार एक्सचेंज करके इसे खरीदते हैं, तो 33,500 तक कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 26,500 रुपये की कीमत की अक्सेसरीज़ मिलेंगी. अगर बिना कार एक्सचेंज किए बीआर-वी खरीदेंगे, तो 33,500 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 36,500 रुपये कीमत की अक्सेसरी मिलेंगी. इसकी कीमत 9.53 लाख से शुरू होती है. होंडा की प्रीमियम एसयूवी CR-V पर 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी शुरुआती कीमत 28.27 लाख रुपये है.
कारों पर मिल रही इस छूट में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं. शहर, डीलरशिप और गाड़ियों के वेरियंट के आधार पर डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है. आपको किस कार पर कितना अधिक डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए संबंधित कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.